#SonaliPhogat #AnonymousLetter #Haryana
बीजेपी नेता सोनाली फोगाट के नाम उनके संत नगर स्थित घर पर एक गुमनाम चिट्ठी भेजी गई है, जिसमें सोनाली के मर्डर का सौदा 10 करोड़ में होने का दावा किया गया है। मर्डर में एक पार्टी के नेता पर आरोप लगाया गया है। सोनाली के जेठ कुलदीप के नाम से यह चिट्ठी स्पीड पोस्ट से भेजी गई है। हिंदी में टाइप कर भेजी गई इस चिट्ठी में हिंदी की काफी गलतियां हैं। चिट्ठी में कहा गया कि मुझे सोनाली जी की दुखद मृत्यु का बड़ा अफसोस है।